November 11, 2025

NEWS TEL

NEWS

बालू उठाव से जुड़े लोग भूखमरी के कगार पर : विकास सिंह

जमशेदपुर : भाजपा नेता विकास सिंह ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बालू का उठाव नहीं करने का आदेश और मजदूरों को काम में जाने का आदेश समझ से परे है. उन्होंने हालात की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया है कि विगत महीनों से जब झारखंड में बालू का उठाव बंद हो जाने की वजह से वाहन मालिकों ने बंगाल की ओर रुख किया एवं बंगाल में लॉकडाउन लगने से पहले बंगाल से झारखंड में बालू की आपूर्ति भरपूर हुई। जिससे कई करोड़ का रेवेन्यू बंगाल को मिला वो सीधे झारखंड को मिल सकता था। अब तक जो विकास के काम चल रहे थे। वह पूरी तरह ठप हो गए हैं। बालू व्यवसाय से जुड़े वाहन मालिकों की गाड़ी बैंक के द्वारा खींचने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। ऐसे में अगर जल्द बालू उठाव का कार्य आपके आदेशानुसार आरंभ नहीं किया गया तो इसका दुष्परिणाम आम जनमानस पर पड़ेगा। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि बालू उठावा की प्रक्रिया जल्द आरंभ करें, जिससे की मजदूरों को काम मिले और लोगों की बेरोजगारी दूर हो और राज्य को राजस्व भी मिले। ऐसा होने से बालू व्यवसाय से जुड़े मजदूरों, ड्राईवर, वाहन मालिक, मशीन मालिक की लगातार दयनीय स्थिति बिगड़ती जा रही है। बेरोजगारी की वजह से उनके सामने भूखमरी की हालत पैदा हो गया है। मजदूरों को काम करने का आदेश व बालू का उठावा नहीं करने के सरकारी फरमान का विचार लोगों के समझ से परे है। भाजपा नेता विकास सिंह ने मुख्यमंत्री का इस ओर ध्यान आकृष्ठ कराते हुये उन्हें एक पत्र भेजा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जानना चाहा है कि आपने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान मजदूरों को काम करने का आदेश दिया है। लेकिन पूरे प्रदेश में बालू का उठाव का कार्य बंद है। जिससे बालू मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। मजदूरों के साथ साथ बालू व्यवसाय से जुड़े ड्राइवर, वाहन मालिक, मशीन के मालिक एवं ड्राइवर की हालत दिन पर दिन बदतर होते जा रही है। लोग भुखमरी के शिकार होते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.