मानव जीवन में ऑक्सीजन अतिआवश्यक : आलोक मुन्ना
जमशेदपुर : जमशेदपुर टाइगर क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कदमा मिलन समिति मैदान के प्रांगण में पीपल, बरगद और नीम के पेड़ों का वृक्षारोपण करके इस कोरोना काल में ऑक्सीजन की हो रही कमी को पूरा करने के लिए एक सार्थक पहल की गई। इस मौके पर जमशेदपुर टाइगर क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना ने कहा कि हमारे जीवन में प्राकृतिक ऑक्सीजन का अत्यन्त ही महत्वपूर्ण स्थान है बिना ऑक्सीजन के हम एक कदम भी चल नहीं सकते। हम सभी लोगों को यह प्रण लेना होगा कि हम केवल आज के ही दिन पेड़ पौधे न लगाये बल्कि पहले से हमें प्राप्त जो प्राकृतिक संसाधन है उसके संरक्षण के विषय में भी हम गंभीरता के साथ उसके बचाव में लगे। तब जाकर ही हम सही मायने में इस धरती के कल्याण और बचाओ में सहायक साबित होंगे। इस मौके पर जमशेदपुर टाइगर क्लब के सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में शपथ ली हम अपने आस पास, अपने घरों एवं समाज के किसी भी क्षेत्र में लगे पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए हमेशा संजीदा होकर कार्य करेंगे। और प्रकृति को उसके सुंदर स्वरूप से हमेशा तरोताजा रखेंगे जिससे कि समाज में प्राकृतिक ऑक्सीजन हर जनमानस को संतुलित रूप से प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में जमशेदपुर टाइगर्स क्लब के अध्य्क्ष मनोज भगत, मुकेश सिंह, संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना,अंकित दुबे, संजीत सिंह, राजू मल्लिक, राजेश महतो, संजय कुमार, विवेक शर्मा, ओम शर्मा, रोहित शर्मा, विशाल सिंह, नीरज सिंह, अमन भगत, रोहन भगत, आर्यन, गोविंदा मुखी एवं सभी सदस्य उपस्तित थे।