नाबालिग लड़का व युवती लापता, पड़ोसी ने लगाया युवती के अपहरण का आरोप
जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र से 15 साल का एक नाबालिग लड़का लापता है। वहीं ठीक उसके पड़ोस से ही 25 साल की युवती भी लापता है। युवती पक्ष के लोगों ने नाबालिग लड़के पर युवती के अपहरण का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में अपहरण करने का एक मामला थाने में दर्ज किया गया है। अपहरण का मामला दर्ज करने से आक्रोशित लड़के पक्ष के लोग सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले को निराधार बताते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सुब्रत दास की खोजबीन करने की मांग परिवार के लोगों ने की है। लड़का पक्ष को किसी तरह की आशंका नहीं है। अब तक पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस की माने तो दोनों की बरामदगी के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।