मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय का हुआ अभिनंदन
जमशेदपुर
यूनियन नेता त्रिदेव सिंह औऱ उनकी टीम ने विभिन्न यूनियन का अध्यक्ष बनने पर आज मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय का अभिनंदन किया।
इस संबंध में राकेश्वर पांडेय ने कहा कि त्रिदेव सिंह और उनकी टीम ने उन्हें फोन कर कहा कि वे लोग उनका अभिनंदन करना चाहते हैं। कई सारे यूनियन का अध्यक्ष बनने पर उन्हें सम्मानित किया गया। राकेश्वर पांडेय ने कहा कि कई ठेका श्रमिक स्थायी हुए हैं, और उन्हें खुशी है। कई औऱ ठेका श्रमिक हैं, जिनके लिए कुछ करना है और वे अपना समर्थन जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वागत हो न हो, वे अपना कर रहे हैं औऱ करते रहेंगे, लेकिन साथियों की एकजुटता और इस तरह के कार्यक्रम से नेता का आत्मबल बढ़ता है और उसे काम करने में भी मजा आता है।