स्वच्छता रेटिंग के लिए जुगसलाई में नालियों में लगायी जा रही जाली
1 min read
जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 3 स्टार के लिए अप्लाई किया है। इस क्रम में यहां की व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में काम चल रहा है। इसे लेकर नालियों को साफ रखने के लिए स्क्रीनिंग सिस्टम के तहत उसमें जगह-जगह जालियां भी लगायी जा रही है, ताकि कचरों से नालियों में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो।
जुगसलाई नगर परिषद के एग्जीक्यूटिव आफिसर जे पी यादव ने बताया कि आमतौर पर लोग घरों से निकलने वाले कचरे जिसमें प्लास्टिक, रैपर आदि जैसे कचरे होते हैं, को नालियों में डाल देते हैं, जिससे नालियां जाम हो जाती है और पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगता है। दुकानदार भी सुबह-शाम सफाई कर निकलने वाले कचरे को नालियों में डाल देते है। ये कचरे ना सिर्फ नालियों को जाम करते हैं बल्कि नदियों में जाकर उसे भी दूषित करते हैं तथा जलीय जीवों को भी नुकसान पहुंचाते हैं।
श्री यादव ने बताया कि नालियों में लगी जाली के कारण कचरा बह कर आगे नहीं जा पाता तथा सफाई कर्मियों को इकट्ठे हुए प्लास्टिक और कचरे को निकलने में आसानी होती है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने वाला है जिसमें जांच टीम विभिन्न स्तरों पर साफ-सफाई की जांच करेगी। उन्होंने पोषक क्षेत्र की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानदार एवं नागरिक कचरे को घर-घर जाने वाले कचरा उठाव वाहन में ही दें, कचरे को नाली में ना डालें। साथ ही नालियों में लगे जालियों को नुकसान या क्षतिग्रस्त ना करें। उन्होंने लोगों से नालियों में ज्यादा कचरा जमा होने पर अपने वार्ड के सुपरवाइजर को कंप्लेन करने या नगर परिषद कार्यालय में सूचित करने की भी अपील की।