April 25, 2024

NEWS TEL

NEWS

कोल्हान के अति नक्सल क्षेत्र में झारखंड पुलिस और CRPF के महानिरीक्षक ।

1 min read

झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (अभियान) श्री साकेत सिंह, आईपीएस एवं पुलिस महानिरीक्षक(CRPF) श्री एम. दयाल, आईपीएस और कोल्हान क्षेत्र चाईबासा एवम सरायकेला-खरसावां जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा अवस्थित पुलिस  कैम्प का दौरा भी किया गया। उनके द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गई। साथ ही उन्होंने वहां के जवानों से भी बातचीत कर उनका हौसला अफ़ज़ाई किया। जहा IG साहब के द्वारा गांव वालों से भी वार्तालाप किया गया तथा रायजामा एवम कांडरकुटी गाँव मे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आवश्यक सामग्रियों जैसे साड़ी, धोती, छाता, फुटबॉल, स्पोर्ट्स शू इत्यादि का वितरण भी किया ।

इस अवसर पर श्री एम. अर्शी, पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां, श्री बिरसा उरांव, समादेष्टा, 196 BN CRPF, श्री पंकज कुमार सिंह, 2IC, 196 BN, श्री राकेश रंजन, SDPO सरायकेला , एवम सिनी, कुचाई एवं सरायकेला के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे। वही ग्रामीणों के अंदर एक खुशी की झलक देखी गई कारण इन गांवों में ग्रामीणों के बीच खुशियां बाहरी कोई नही बाटता और पुलिस महकमा के बड़े अधिकारी पहुच उनको खुशी स्वरूप उपहार साड़ी ,धोती,अन्य सामग्री भेंट करते है तो खुशी लाजमी है ।इस दौरा का मूल उद्देश्य आम ग्रामीणों से पुलिस का सीधा संपर्क बनाना और ग्रामीणों को सवलम्बी बनाने की दिशा में मनोबल को बढ़ावा देना है । 

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.