जरा संभल कर खंभे के सहारे लटक रही है। बालीगुमा की बिजली व्यवस्था
1 min readजमशेदपुर: बालीगुमा बगान एरिया में स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बिजली की अस्त-व्यस्त व्यवस्था से अवगत कराया। लोगों ने विकास सिंह को बताया कि कई वर्षों से हम बस्तिवासी बांस के खंभे के सहारे से बिजली का कनेक्शन लेकर अपना काम चला रहे हैं। बीते दिन पीपला वाली घटना से लोग भयभीत और डरे हुए हैं। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण पीपला में घटी घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। रात भर लोग डर के साए में नहीं सोए, स्थानीय लोगों ने बताया कि या तो हम लोगों का सीमेंट का पोल लगवा दीजिए या फिर बिजली विभाग में आवेदन देकर हमारा कनेक्शन कटवा दीजिए। कल की घटना ने हम लोगों को झकझोर दिया है। वैसे ही घटना हमारे इलाके में ना हो इसलिए अविलंब बांस के खंभे हटवा कर सीमेंट के पोल पर तार लगवाने का काम करवाया जाए। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार को दूरभाष पर दिया एवं तस्वीर खींच कर उन्हें प्रमाण भी दिया, भाजपा नेता विकास सिंह ने कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार को बताया कि अभिलंब सीमेंट का पोल खड़ा करवा दीजिए अन्यथा कोई बड़ा घटना ना घटे या इन सभी का कनेक्शन कटवा दीजिए लोग अंधेरे में रहने को तैयार है। पर लोगो को मरना मंजूर नहीं है। कार्यपालक अभियंता ने भाजपा नेता विकास सिंह को भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोगों के द्वारा कनेक्शन कटवाने का आवेदन विभाग को जल्द दिया जाएगा। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, नंदू प्रसाद, गोपाल यादव, मोहन प्रसाद ,शंकर प्रसाद, विनोद पांडे, अशोक शर्मा, मनीष शर्मा, राजकुमार, मिंटू कुमार गुप्तेश्वर प्रसाद, असित गोराई, किशोर भुइंया, राहुल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।