कोरोना संक्रमित परिवारों तक निःशुल्क पौष्टिक युक्त भोजन, रांची सांसद की तरफ से लगातार जारी
1 min readराँची: कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर रांची के सांसद संजय सेठ की ओर से विशेष पहल शुरू की गई है जिसके तहत कोरोना संक्रमित परिवारों तक निःशुल्क पौष्टिक युक्त भोजन पहुंचाया जा रहा है।
संक्रमण काल की विभीषिका को देखते हुए रांची के सांसद संजय सेठ की ओर से पिछले 18 अप्रैल से विशेष पहल शुरू की गई है जिसके तहत रांची क्षेत्र के अंतर्गत वैसे परिवारों तक निशुल्क भोजन पहुंचाया जा रहा है जिनके घरों में लोग संक्रमित हो गए हैं। सांसद के आप्त सचिव कुमार विवेक आनंद बताते हैं कि फिलहाल साढ़े तीन सौ परिवारों तक हर दिन भोजन पहुंचाया जा रहा है।

सांसद की ओर से उपलब्ध कराए गए भोजन में पौष्टिकता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। दोपहर के भोजन में रोटी, चावल, सब्जी और दूध के अलावा विटामिन सी के मद्देनजर संतरे की भी व्यवस्था की जा रही है।

भोजन बनवाने से लेकर घरों तक पहुंचाने के काम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य पूरी तन्मयता के साथ जुटे हुए हैं। फोन कॉल के आधार पर लिस्ट बनाकर घरों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण काल वैश्विक विपत्ति के रूप में लोगों के ऊपर मंडरा रहा है। ऐसे में सांसद संजय सेठ द्वारा शुरू किए गए प्रयास से समाज में लोग लाभान्वित होने के साथ एक- दूसरे से जुड़ भी रहे हैं।