बिरसा जैविक उद्यान में नर-मादा भालू की लड़ाई में मादा भालू की मौत।
राँची: इस कोरोना पीरियड में पशु प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी छत्ती पहुंचने वाली खबर आ रही है। शनिवार को बिरसा ज़ू में ब्रीडिंग के समय फाइटिंग हो जाने के बाद मादा भालू की मौत हो गई। घटना की जानकारी पशुपालक द्वारा सूचना दिया गया कि मादा भालू घायल हो गई है। सूचना देने के बाद पशु अस्पताल लाया गया, फिर उसके बाद मादा भालू मृत पाई गई। दरअसल छोटू नाम का नर और मादा दोनों साथ में रहता था ब्रीडिंग का समय चल रहा था और आपसी फाइटिंग हो जाने के समय भालू का डेथ हो गया। पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने बताया मादा को जामताड़ा से 2020 में रेस्क्यू करके लाया गया था। उस वक्त भालू कि लगभग 10 साल उम्र थी। दोनों नर और मादा भालू साथ में रहते थे। दोनों में लड़ाई होने के कारण चोट लग गई। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व एक बाघ की मौत संक्रमण और तबियत में खराबी आने के कारण हो गई थी। बिरसा जैविक उद्यान में कुल 8 भालू बचे हैं। जिसमें चार नर और 4 मादा और हिमालयन भालू 10 है।