स्थानीय युवक को नौकरी नहीं तो आर्थिक नाकेबंदी
1 min read
यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी में होने वाली नौकरी को लेकर jmm के स्थानीय विधायको ने खोला मोर्चा कहा स्थानीय युवक को छोड़ बाहरी की बहाली नही होने देंगे अन्यथा आर्थिक नाके -बंदी को तैयार रहे कंपनी ।
1967 में स्थापित केंद्र सरकार का उपक्रम है जिसका काम यूरेनियम अयस्क का खनन और शोद्वंन करना है जिसके चार प्रोजेक्ट जमशेदपुर के घाटशिला ,जादूगोड़ा क्षेत्र में चल रही है । इस कंपनी में होने वाली नौकरी जिसका परीक्षा आगमी 6 तारिक को होना है जिसका पुरजोर विरोध जमशेदपुर घाटशिला विधायक रामदास सोरेन और बहरागोड़ा विधायक साथ ही पोटका विधायक ने की । एक प्रेसवार्ता बुला कहा जिनका जमीन लिया उसको नौकरी नही दिया और आज खुलेआम बाहरी को नौकरी दे रहा है जिसकी परीक्षा की तिथि तय है जिसका विरोध किया गया । विधायक रामदास सोरेन ने कहा कंपनी फोर्थ ग्रेड के लिए स्थानीय लोगो को मौका देना होगा अन्यथा यह आंदोलन कंपनी की आर्थिक नाकेबंदी तक की जाएगी ।