साकची बाजार में एक्शन मोड में दिखें उपायुक्त सूरज कुमार, दुकान के बाहर सामान रखने वालों पर हुई सख्ती

जमशेदपुर
साकची बाजार से फुटपाथी दुकानदारों को हटाने के बाद अब पक्के दुकानदारों की मनमानी पर भी प्रशासन का डंडा चला। ये दुकानदार दुकान के बाहर सामान रखते हैं साथ ही ग्राहकों को दिखाने के लिए बाहर सामान लटका कर भी रखते हैं। इस कारण बाजार संकरा हो गया है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति मसाला लाइन औऱ उसके पास के क्षेत्र की है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। इसे देखते हुए आज उपायुक्त सूरज कुमार खुद ही एक्शन में आ गए औऱ एसडीओ व पुलिस बल के साथ साकची बाजार पहुंच गए। उन्होंने खुद सारी अव्यवस्था को देखा औऱ उनकी मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने दुकान के बाहर रखे सामानों को हटाया, साथ ही दुकानदारों के सामान अंदर रखने को कहा।

कई जगह दुकानदारों ने बाहर सामान लटकाकर रखा था, इसके अलावा अधिकांश सामान बाहर निकालकर रखे गए थे। इस कारण सड़क काफी संकरी हो गई है। कई बार तो रास्ते से आने जाने वाले लोगों से इसका विरोध करने पर ये दुकानदार उलझ जाते थे, लेकिन आज प्रशासन के समक्ष ये हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आए। सामान न टूटे, इसके लिए खुद ही हटाने की गुजारिश की औऱ उन्हें चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया।