July 11, 2025

NEWS TEL

NEWS

मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा के मध्यनजर चंदन यादव ने एक ऑटो चालक का किया मदद

1 min read

सेवा ही धर्म के रास्ते चलते दिखाई पड़े समाज सेवी चंदन यादव । इलाज के लिए मजबूर एक ऑटो चालक का इलाज और उसके बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मेवारी । कहा मेरे सेवा में स्वार्थ नही स्नेह है । 

जमशेदपुर में ऑटो रिक्शा की राजनीति करने वाले कई नेता है मगर ऑटो चालको का दर्द आज भी उसी तरह विधमान है जिसका आंसू पोछने वाला कोई नही इसी बीच इन ऑटो चालकों के परेशानियों को समझने वाला एक सामाजिक शहरी चंदन यादव जो आज एक ऑटो चालक एम डी इरसाद को एक बड़ी बीमारी के इलाज की जरूरत पड़ी जो दर -बदर भटकने के बाद किसी ने मदद नही किया तो गरीबो के मसीहा चंदन यादव से गुहार लगाई जहा चंदन यादव ने इस ऑटो चालक के दर्द को समझा और मुंबई भेज इलाज करवाने का फैसला लिया साथ ही उसके तीनो बच्चों को पढ़ाई का जिम्मेवारी उठाया कहा चंदन यादव का जन्म गरीबो के सेवा के लिए हुवा है कोई ऑटो चालक इलाज के अभाव ने नही मर सकता जब तक चंदन यादव है ।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.