छठ पूजा को लेकर बीजेपी ने नदी में जाकर किया प्रदर्शन
1 min read
आस्था के सामने सरकारी फरमान पर संकट । बीजेपी जिला कमिटी ने मानगो स्वर्ण रेखा नदी घाट पर साफ-सफाई के साथ किया प्रदर्शन कहा किसी कीमत पर छठपर्व होगा ।
.झारखंड सरकार का civid19 के छठ पूजा के लिए आई गाइड लाइन पर चौतरफा विरोध । आज बीजेपी पार्टी ने अपना विरोध प्रकट करते हुए स्वर्ण रेखा नदी छठ घाट की साफ सफाई के बाद नदी जल में खड़ा हो कर सरकार के दिशा निर्देशों का विरोध किया जहा जिला अध्यक्ष बीजेपी गुंजन यादव ने कहा सरकार सरकार का गाइड लाइन गलत है सामाजिक दूरी और अन्य बिन्दुओ के साथ आदेश करना था! मगर सरकार नदी तालाबो में छठ की अनुमति नही दे कर धर्म आस्था पर चोट किया गया है जिसे सुधार कर नई दिशा निर्देशों जारी करना चाहिए ।