बेल्डीह चर्च में राशि गबन के आरोप को लेकर हंगामा, नहीं हुआ एजीएम
जमशेदपुर
जमशेदपुर के बिस्टुपुर बेल्डीह चर्च में वार्षिक आम सभा में में आज काफी हंगामा हुआ। मामला बल्डीह चर्च के सदस्यों के बीच पैसों के बंदरबांट औऱ दूसरी अव्यवस्था का है। मामले को लेकर चर्च के कस्टोडियन ने भी सवाल उठाया, लेकिन उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि उनका कहना है कि वे चर्च के आजीवन सदस्य हैं। वर्तमान में कमेटी अपना चुनाव कराने को तैयार है, लेकिन उनका कहना है कि पहले कमेटी लाखों रुपए का हिसाब किताब दे, इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू करे। इन सब मामलों को लेकर आज काफी हंगामा हुआ।

बता दें कि ईसाई सर्विस सोसायटी द्वारा संचालित बिस्टुपुर बेल्डीह चर्च का वार्षिक चुनाव का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आज आम सभा होना था, जिसमें कुछ सदस्यों ने अपना विरोध प्रगट करते हुए हंगामा किया। इस मामले में नवल का कहना है कि 8 लाख रुपया किसी अधिकारी को देने का जिक्र कर पैसा का घोटाला किया गया है। जिसका हिसाब नहीं दिया गया साथ ही कई अन्य कई गड़बड़ियों के बावजूद आम सभा बुलाई गई थी। चुनाव से पहले पूरा मामला साफ करने को कहा गया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिस कारण बैठक का विरोध किया गया।
वहीं वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप ने बताया यह विरोध करने वाले लोगों की सदस्यता समाप्त हो गयी है और वे बेकार का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण सभा रद की गई है। अभी अंदर जो बैठक हो रही है, उसे वे नहीं मानते क्योंकि अंदर कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनकी सदस्यता समाप्त हो चुकी है औऱ कुछ निलंबित हैं।