राज्य में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद राजनीति हुई तेज, पक्ष विपक्ष आमने-सामने
1 min readराँची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जनता के स्वास्थ्य के साथ राज्य सरकार खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के बने हुए डेढ़ साल हो गए, लेकिन राज्य के सबसे बड़े अस्प्ताल रिम्स में सिटी स्कैन मशीन नहीं है। इसको लेकर हाइकोर्ट की भी कई बार फटकार लग चुकी है। फिर भी स्थिति जस की तस है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि राज्य में जितने भी मेडिकल कॉलेज हैं उन कॉलेजों में आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किये जाने की जरूरत है। इसके लिए सरकार को अविलंब ठोस कदम उठाने चाहिए।

वही भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बार-बार ऐसे सवाल उठाने से विरोधाभास की स्थिति पैदा होती है। प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा, गठबंधन की सरकार ने इस कोरोना काल में अच्छे प्रबंधन के साथ बढ़िया कार्य करके दिखा रही है, जिसकी देश ही नहीं विदेशों में चर्चा भी हो रही है। प्रश्न उठाने से पहले बाबूलाल को यह भी बताना चाहिए कि बाबूलाल ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए क्या कुछ किया।