हनुमान जन्मोत्सव पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल चाईबासा ने दुर्गा वाहिनी बच्चियों को किया सम्मानित
1 min read
चाईबासा/न्यूज़ टेल : हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग के दल संयुक्त के तत्वधान में शम्भू मंदिर चाईबासा में 21 फीट ऊॅंची हनुमान जी की आरती की गई।

दुर्गा वाहिनी के बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया तथा रामनवमी शोभायात्रा में दुर्गावाहिनी के बच्चीयों द्वारा उत्कृष्ट पारंपरिक खेल प्रदर्शन करने हेतु उन्हें पदक और सम्मान पत्र दे कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चन्द्र पाठक, FJCCI, के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश, विशिष्ट अतिथि के रूप में ललिता साव, , मालीराम खूंटेटा, राजीव नयनम, रमेश ख़िरवाल, किशोर प्रसाद, सुजीत विश्वकर्मा,मदन यादव अशोक जैन, काजू मद्देशिया, प्रताप कटियार, सतीश करनानी, राजू यादव, संतोष सिन्हा मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथिओं को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, हनुमान चालीसा, एवम तुलसी का पौधा दे कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में बजरंग दल के राजेश खंडेलवाल, विकास आनंद, ज्ञान प्रकाश रॉय मोहित सिंह, समीर पाल, रोहित श्रीवास्तव, अंकित साह, रितेश शर्मा, रवि पोद्दार, शशि कुमार, आर्यन कुमार, बिट्टू यादव सूरज दास, आलोक ठाकुर, अविनाश दास, सुधांशु कुमार, मयूर शर्मा दुर्गावाहिनी से पिंकी देवी, सरिता यादव, छाया देवी, बसंती देवी, बन्दना रवानी, अनिता मिश्रा, शांति मुंडा, सोना मुखी तथा बहुत से बजरंगल एंव दुर्गावाहिनी के सदस्य उपस्थित रहे।