टाटा स्टील ट्रेड अप्रेंटिस 1975 बैच की स्वर्ण जयंती पर उमड़ा जश्न, साथियों ने याद किए सुनहरे दिन
जमशेदपुर: टाटा स्टील के गौरवशाली इतिहास में एक यादगार पल उस वक्त जुड़ गया, जब ट्रेड अप्रेंटिस 1975 बैच ने अपनी स्वर्ण जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई। यह विशेष आयोजन शहर के प्रतिष्ठित युनाइटेड क्लब के ‘द ग्रांड’ हॉल में संपन्न हुआ, जहां 50 साल पुराने साथी एक बार फिर एक ही छत के नीचे मिले और पुरानी यादों की गलियों में खो गए।
कार्यक्रम की शुरुआत भावनाओं से भरे पलों के साथ हुई, जब बैच के सदस्यों ने टाटा स्टील में बिताए अपने सुनहरे दिनों को याद किया। सभी ने गर्व के साथ बताया कि कंपनी में उनका कार्यकाल उनके जीवन का सबसे अहम अध्याय रहा, जिसने न केवल उनके करियर को दिशा दी बल्कि जीवनभर की सीख और मूल्यों की नींव रखी।

इस मौके पर बैच के सदस्यों के परिवारजन भी उपस्थित रहे, जिससे माहौल और भी पारिवारिक और भावनात्मक बन गया। उम्र के इस पड़ाव पर भी सभी की ऊर्जा और उत्साह देखते ही बनती थी — कोई पुराने किस्से सुना रहा था, तो कोई पुराने साथियों के साथ तस्वीरें खिंचवाने में व्यस्त था।
कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों को टाटा स्टील में उनके अमूल्य योगदान के लिए “स्वर्ण जयंती स्मृति चिन्ह” (मोमेंटो) देकर सम्मानित किया गया। समारोह ने यह संदेश दिया कि समय भले आगे बढ़ जाए, लेकिन टाटा स्टील परिवार का अपनापन और साथियों का बंधन सदैव अटूट रहता है।
वास्तव में, यह आयोजन न केवल एक जश्न था, बल्कि समर्पण, मेहनत और टाटा स्टील की गौरवशाली परंपरा को सलाम करने का एक अद्भुत अवसर भी रहा।