भीड़ का इंसाफ लोगो ने एक आरोपी चोर पर किया हाथ साफ
1 min readजमशेदपुर : जमशेदपुर में दिखा भीड़ का इंसाफ लोगो ने एक आरोपी चोर पर किया हाथ साफ। पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले। पुलिस ने कहा जांच उपरांत होगी करवाई। कोरोना काल में बेरोजगारी का आलम अब शहरों में बढ़ने लगा क्राइम ग्राफ इसका उदाहरण जमशेदपुर के साकची बाजार में दिखा जब एक मोबाइल चोर किसी व्यक्ति से मोबाइल चोरी कर फरार हो रहा था ताभि सोर मचाने पर आसपास के लोगो ने उसे घर -दबोचा और बिना सोचे समझे उसे लातों, घुसो से लागे पिटाई करने जहा मार खाता आरोपी चोर चिल्ला रहा मगर लोग अपना हाथ रोक नही रहे थे इसी बीच पुलिस को सूचना मिलती है और पुलिस बीच बचाव कर उसे वहां से निकाल अपने जीप में बैठा थाना ले जाती है जहा पुलिस की माने तो यह मार खाने वाला युवक मोबाइल चोरी का आरोपी है जिसे हिरासत में लिया गया है और थाना जा जांच के उपरांत करवाई होगी।