हरियाणा की नितिका को इंसाफ दिलाने को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका राजपूत समाज ने ।
1 min readक्षत्रिय महासभा राजपूत समाज आज हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला फूक निकिता के हत्यारों को फाँसी की सजा का किया माँग ।
हरियाणा प्रदेश में live हत्या के बाद भी आरोपी फरार है जिसका क्रोध देश भर की महिलाओं के अंदर देखी जा रही जसमे आज जमशेदपुर साकची गोलचक्कर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया जहा राजपूत समाज की महिला संगठन ने एक क्रोध प्रगट करते हुए कहा आरोपी आज भी खुलेयांम घूम रहे है जिसे जल्द गिरिफ्तार कर फाँसी दे।
