मां-बेटी की हत्या कर 7 लाख लूटे, ग्राहक बनकर आए थे लुटेरे…विरोध किया तो मार डाला!
1 min read
बिहार: पटना में मां-बेटी की हत्या के बाद 7 लाख की डकैती हुई है। वारदात के वक्त दोनों घर में अकेले थे। मां की मौके पर मौत हो गई थी, लेकिन बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मौते से पहले बेटी ने पुलिस को बताया कि ग्राहक बनकर घर में 2 लोग दाखिल हुए थे। घुसते ही दोनों ने हमें बंधक बनाया और लूटपटा करने लगे।
वारदात के वक्त 80 साल की मंती देवी और 50 साल की उनकी बेटी पूनम झा घर पर अकेले थे। पूनम बेकरी और कंफेक्शनरी कारोबारी विभाष चंद्र झा की पत्नी थीं जबकि मंती उनकी सास थीं।
लुटेरे जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का DVR भी उखाड़कर ले गए। घटना फुलवारीशरीफ थाना के उफरपुर स्थित सबरी नगर में सोमवार की रात काे हुई। मंती ने माैके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पूनम काे गंभीर हालत में पारस अस्पताल ले जाया जहां उनकी भी माैत हाे गई।
बिहार: पटना में मां-बेटी की हत्या के बाद 7 लाख की डकैती हुई है। वारदात के वक्त दोनों घर में अकेले थे। मां की मौके पर मौत हो गई थी, लेकिन बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मौते से पहले बेटी ने पुलिस को बताया कि ग्राहक बनकर घर में 2 लोग दाखिल हुए थे। घुसते ही दोनों ने हमें बंधक बनाया और लूटपटा करने लगे।वारदात के वक्त 80 साल की मंती देवी और 50 साल की उनकी बेटी पूनम झा घर पर अकेले थे। पूनम बेकरी और कंफेक्शनरी कारोबारी विभाष चंद्र झा की पत्नी थीं जबकि मंती उनकी सास थीं।लुटेरे जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का DVR भी उखाड़कर ले गए। घटना फुलवारीशरीफ थाना के उफरपुर स्थित सबरी नगर में सोमवार की रात काे हुई। मंती ने माैके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पूनम काे गंभीर हालत में पारस अस्पताल ले जाया जहां उनकी भी माैत हाे गई।