राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मतदाता सूची और विगत चुनाव में बेहतर काम करने वालों को किया गया सम्मानित
जमशेदपुर
साकची स्थिति रविंद्र भवन में आज जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। समारोह की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। इस क्रम में मतदाता सूची बनाने औऱ विगत चुनाव में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी एआरओ, बीएलओ, सुपरवाइजर और विगत चुनाव में बेहतर काम करने वालों को प्रशस्ती पत्र देकर उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी को निर्भिक और बिना किसी प्रभाव में आकर मतदान करने की शपथ भी दिलायी गई ताकि वे अपना बेहतर जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकें।

उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि अगर हमें वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना हो तो मतदासा सूची हेल्दी होनी चाहिए। इसके लिए जो मृत हो चुके हैं, कहीं जा चुके हैं उनका नाम हटाने और जिनका नाम छूट गया है, उनका नाम जोड़ने की जरूरत है। इसके लिए ईपी रेशियो औऱ जेंडर रेशियो जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला का ईपी रेशियो 71 है औऱ हमने 65.5 तक अचीव कर लिया है। कुछ और मतदाता छूटे हैं, जिन्हें जोड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में कुछ काम करने की जरूरत है और इसके लिए बीएलओ आदि को निर्देश दिया गया है।