केन्द्र सरकार के द्वारा तीन काला कानून पारित कराए जाने कै विरोध मे राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन तथा विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया
1 min read
हजारीबाग
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित झारखंड प्रदेश के प्रभारी आर.पी.एन सिंह ने कहा की पहला कानून अनाज भंडारण की सीमा कानूनन समाप्त कर दी गई है,जिससे अब अनाजों / फसलों की जमाखोरी बढ़ेगी । पूंजीपति कम मुल्य देकर फसल खरीदेंगे, भंडारण करेंगे एवं अधिक मुल्य पर बाजार मे बेचकर अधिकतम मुनाफा कराएंगे । इससे किसानों को कोई लाभ नही होगा ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित राज्य सरकार के मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि दूसरा कानून सरकारी कृषि मंडियां/बाजार ध्वस्त हो जाएंगी । APMC/ कृषि उपज खरीद प्रणाली नष्ट हो जाएंगी । अब निजी मंडियां फसलों की कीमते तय करेंगी । किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP )नहीं मिलेगा । कृषि क्षेत्र मे रोजगार खत्म हो जाएंगे