जयंती पर याद किए गए राम प्रसाद बिस्मिल
चांडिल : नारायण आईटीआई लुपु़डीह चांडिल में राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण ने उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन व पुष्प अर्पित किया। कॉलेज के संस्थापक माननीय जटा शंकर पांडे ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांतिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे जिन्होंने साढ़े तीस वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी। रामप्रसाद एक कवी, शायर अनुवादक इतिहासकार एवं साहित्य भी थे और उन्होंने 11 वर्ष के क्रांतिकारी जीवन में कोई पुस्तक लिखी और साथ ही उन्हें प्रकाशित किया। उनके चलते बहुत सारे लोगों में प्रेरणा जगी। आजादी की लड़ाई में उनके बनाए हुए श्लोक आजादी का आधार बनाए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थान के चेयरमैन जटाशंकर पांडे, एवं अरुण पांडे, शांताराम महतो, अजय कुमार मंडल, पवन कुमार महतो, निमाई मंडल आदि उपस्थित थे।