विधायक सरयू राय ने स्वर्णरेखा शमशान घाट में एक कंपोस्ट मशीन का किया उद्घाटन
1 min readजमशेदपुर: कोरोना काल में सोच से ऊपर जिले हुई मौत को देखते हुए जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने स्वर्णरेखा शमशान घाट में एक कंपोस्ट मशीन का किया उदघाटन। जहा नारीयल फोड़कर शमशान घाट में साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए यह मशीन लगाई गायी है। जिसमें कफन, फूलमाला इत्यादि डाला जाएगा। समाज का भला सोचने वाले जन प्रतिनिधि का यह सोच सराहनीय है मगर इसका रख रखाव पर कितना ध्यान दिया जाता है यह तो समय बताएगा। वही विधायक सरयू राय ने कहा यह मशीन यहां होने वाले गंदगी और बिमारियों से लोगो को बचाएगी। वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर विजय प्राप्त कर विधानसभा पहुचने वाले विद्यायक सरयू राय ने सूबे की मौजूदा सरकार को भी आड़े- हाथों लिया कहा सरकार फिलहाल बे -असरदार हो गयी हैं। आगामी दिनों में कई मामलों में पूछे गए सवालों के साथ मुद्दा उठाया जाएगा जिसका जबाब सरकार को देना होगा।