भाजपा नेता बीके द्वीवेदी की जयंती पर किया गया याद, कार सेवकों का हुआ सम्मान

जमशेदपुरः भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय बी के द्वीवेदी का 79 वीं जयंती सह कार सेवक का सम्मान समारोह मानगो हनुमान मंदिर भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री साहित कई भाजपा नेता उपस्थित हुए । इस समारोह में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

जयंती समारोह में स्वर्गीय बी के द्वीवेदी के भाजपा और हिंदुओं के लिए किए गए कार्यो को याद किया गया। कार्यक्रम में उपिस्थत पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि स्व. द्वीवेदी धर्म और संस्कृति की मूर्ति थे, जिनको याद कराना हमारी जिम्मेवारी है। इस मौके पर उपस्थित भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष ने कहा कि स्व. द्वीवेदी का जीवन समाज के लिए समर्पित थी। यही कारण है कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं औऱ हम सब उनकी जयंती मना रहे हैं।