May 19, 2024

NEWS TEL

NEWS

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है …मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है….

न्यूज़ टेल/डेस्क: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को इसी साल 31 जनवरी की रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह जेल में बंद हैं। कोर्ट की अनुमति से वह अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए बाहर निकले हैं। चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए पुलिस कस्टडी में पैतृक गांव
नेमरा रवाना हुए। उन्होंने पिता शिबू सोरेन से मुलाकात करके उनसे आशीर्वाद भी लिया।

पत्नी कल्पना भी उनके साथ थीं।हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है। मुझे यकीं है कि ये आसमान कुछ कम है।’

नई तस्वीरों में हेमंत सोरेन के बाल लंबे दिख रहे हैं। वह दाढ़ी और मूंछ भी बढ़ा चुके हैं। उनकी नई तस्वीरों की तुलना लोग उनके पिता के साथ कर रहे हैं, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक हैं और राज्य के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक रहे हैं।

झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने देश की सबसे बड़ी आदालत का दरवाजा खटखटाया है। वरिष्ठ वकील कपिल सिबल ने सोरेन की तरफ से पेश होते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने मुद्दे को उठाया और तुरंत सुनवाई की मांग की।

सीजेआई के अलावा जेबी पादरीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ ने याचिका पर विचार करने की बात कही है। इससे पहले शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट ने सोरेन की रिट पिटीशन को खारिज कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.