रोको-टोको जागरुकता अभियान चलाकर ऑटो और बस चालकों को किया गया जागरुक
1 min readजमशेदपुर : जमशेदपुर में आज से टेम्पो चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू हो गया है। इसे लेकर आज टेम्पो चालकों के बीच रोको-टोको जागरुकता अभियान के नाम से जागरुकता अभियान चलाया गया।
इसके तहत आज जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन और ट्रैफिक डीएसपी बबन सिंह के नेतृत्व में साकची गोलचक्कर के पास टेम्पो चालकों के बीच रोको-टोको जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति के निर्णय के आलोक में 1 मार्च से टेम्पो चालकों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसके अनुपालन हेतु रोको टोको अभियान चलाया गया। यह अभियान 15 मार्च तक चलेगा। इसके बाद भी अगर दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं होगा तो कार्रवाई की जाएगी।
इसके तहत ऑटो एवं बस चालक क्रमशः ब्लू एवं खाखी सफारी ड्रेस कोड में बैच सहित वाहन चलायेंगे। इसके अलावा ऑटो की स्क्रीन में चालक का नाम, फोन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, एक निर्धारित प्रपत्र में फ़ोटो सहित तथा रेट चार्ट (ऑटो यूनियन द्वारा निर्धारित) चिपकाना होगा