May 19, 2024

NEWS TEL

NEWS

आखिर क्यों जेएमएम ने अपने ही विधायक चमरा लिंडा को किया निलंबित? पढ़ें पूरी ख़बर…

न्यूज़ टेल/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने ही विधायक चमरा लिंडा पर बड़ी कार्रवाई की है। गुमला जिले के विशनपुर विधानसभा के विधायक चमरा लिंडा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि उन्हें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देश से सभी पदों से मुक्त करते हुए निलंबित किया जाता है।

पार्टी ने बताई निलंबन की वजह

पार्टी ने उन्हें निलंबित किए जाने के पीछे की वजह भी बताई है। पार्टी ने उन्हें भेजे पत्र में लिखा है कि आपने लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से नामांकन कर गठबंधन के विपरित काम किया है। इस वजह से आपको निलंबित किया जाता है। पार्टी ने संबंधित पत्र रांची जिला समिति और गुमला जिला समिति को भी भेजा है।

लोहरदगा लोकसभा से लड़ रहे चुनाव विशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा बागी तेवर अपनाते हुए लोहरदगा सीट से निर्दलीय मैदान में कूद गए हैं। उन्होंने 24 अप्रैल को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है।

चमरा लिंडा की मानें तो उन्होंने दो साल पहले ही पार्टी को अवगत करा दिया था कि टिकट मिले या न मिले, लोहरदगा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इस बार मेहनत और परिश्रम के बल पर भाजपा से लड़ेंगे और जीतेंगे। यह बात उन्होंने नामांकन के बाद पत्रकारों से कही थी।

राज्य गठन के बाद हुए चार चुनाव में चमरा तीन बार यहां से लड़ चुके हैं। 2004 और 2014 के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं, 2009 में वे दूसरे स्थान पर थे। 2019 में चमरा चुनाव में नहीं उतरे थे।

तीन बार के विधायक हैं चमरा लिंडा

चमरा लिंडा गुमला जिले के विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह जेएमएम से चुने गए विधायक हैं। यहां उन्होंने तीन बार जीत हासिल कर विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अतिरिक्त में साल 2009 और साल 2014 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा है। यह दूसरी बात है कि उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.