सबर के डगर पर पहुंचे विधायक समीर मोहंती
चाकुलिया : गंगा गाँव मे सबर परिवार से मिलकर समस्या सुनते माननीय विधायक समीर महान्ती अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर विधायक समीर मोहन्ती चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत के गंगा गांव खाड़ाडांगा गांव भवानी सबर, मुगली सबर और किसान सिंह का घर का दयनीय अवस्था है। सूचना पाकर बहरागोड़ा के लोकप्रिय विधायक समीर मोहन्ती ने सबर परिवार से मिले और उपायुक्त महोदय को सरकारी सुविधा दिलाने के लिए दूरभाष पर जानकारी दिया और आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सरकारी लाभ मिलेगा विधायक ने सभी सबर परिवार को चावल, साड़ी, लुंगी, तिरपाल दिया मौके पर मौके पर गौतम दास, तरुण महतो, भबतोष महतो, यदुनाथ सोरेन, पिंटु महतो, राहुल गिरी, मोहिनी मोहन महतो, आदि उपस्थित थे!