राजनीति करने वाले नेता ही हुए राजनीति नेताओ के शिकार
जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मंत्री रामचंद्र साहिस ने वर्तमान सरकार की राजनीति सडयंत्र कर आजसू बड़े नेताओं को टारगेट करने पर किया प्रेसवार्ता। जमशेदपुर से सटे इंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पिछले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे हरेलाल महतो को लॉक डाउन उल्लंघन के साथ सरकारी कर्मचारियो के पिटाई के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने को राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने गलत करार दिया है , साथ ही पुलिस पर गलत करवाई का आरोप लगाया है । पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य रामचंद्र सहिस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हरेलाल महतो आजसू के कद्दावर नेता है और पिछले चुनाव में उन्होंने दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाया था, वे क्षेत्र में लोकप्रिय नेता है , और इसीलिए नीमडीह प्रखंड के बामनी गावँ में लगे मेले में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए थे और पुलिस पब्लिक की मुठभेड़ उद्घाटन के एक दिन बाद हुई थी और घटना के वक्त आजसू महासचिव हरेलाल महतो मौके पर मौजूद नही थे । श्री सहिस ने कहा कि जब हरेलाल महतो घटना स्थल पर मौजद नही थे तो उन्हें पुलिस कैसे आरोपी बना सकती है , उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के द्वारा ओछी राजनीति के मानसिकता के कारण ये कार्य पुलिस ने किया है , उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग किया और चेतावनी भी दिया अगर सरकार ऐसे ही निर्दोष को झुठक मुकदमा में फसाते रहेगी तो आजसू अपना रुख आंदोलन की योर करेगा