एयर इंडिया विमान हादसे में युवा क्रिकेटर दीर्ध पटेल की मौत, इंग्लैंड जा रहे थे खेलने; लीड्स क्लब ने दी श्रद्धांजलि
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 (Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर) 12 जून को उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही बीजे मेडिकल कॉलेज एवं सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की इमारत से टकरा कर क्रैश हो गई। इस हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों समेत कुल 275 लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों में 23 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर दीर्ध पटेल भी शामिल थे, जो इंग्लैंड में लीड्स मॉडर्नियन क्रिकेट क्लब के लिए खेलने जा रहे थे।

दीर्ध पटेल ने हडर्सफ़ील्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की थी और इंग्लैंड में क्रिकेट खेलते हुए कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन चुके थे। उनकी असमय मृत्यु पर लीड्स मॉडर्नियन क्लब ने गहरा शोक जताया और उन्हें एक भावुक श्रद्धांजलि दी। क्लब ने अपने बयान में कहा, “हम सभी दीर्ध की मौत से बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और करीबी मित्रों के साथ हैं।

एरेडेल और व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग ने भी दीर्ध की मृत्यु पर दुख जताया और उनके सम्मान में मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा गया। दीर्ध के भाई कृतिक भी पूल क्रिकेट क्लब के लिए खेल चुके हैं। इस दुखद हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी की भी मृत्यु हो गई, जो परिवार से मिलने इंग्लैंड जा रहे थे। उनका अंतिम संस्कार 16 जून को किया गया।