बच्चों को संस्कार व अनुशासन का दिया गया होमवर्क
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज दिनांक 14 जुलाई 2024 दिन रविवार को पोटका प्रखंड के हेंसल बिल पंचायत में स्वेच्छा शुल्क विद्यालय iPTA की क्लास आरएनएचएम के प्राचार्य डॉक्टर देवजीत नायक जीने 30 बच्चे एवं बच्चियों का क्लास लेते हुए और आज का क्लास का पहले चैप्टर में संस्कार और अनुशासन की होमवर्क बच्चों को दिया गया एवं यहां का मुखिया सावित्री हांसदा जी की ओर से यह साबित कर दिया गया कि अब हमारे पंचायत में कोई बेरोजगार एवं उच्च प्रतियोगिता के लिए वंचित नहीं रहेगा मुझे आशा नहीं बल्कि विश्वास है कि भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था iPTA एवं आरएनएचएम फाउंडेशन मिलकर यह योजना को सफल बनाने हेतु माननीय बड़े भाई नरेंद्र मोदी जी के पास यस संदेश पहुंचेगी आशा नहीं बल्कि विश्वास है एक छोटे मोदी उर्फ मिनी मोदी का विश्वास एवं विकसित भारत बनाने का संकल्प हम सभी देश के 50 लाख प्लस निजी शिक्षकों की ओर से भारत सरकार की दो सपना नई शिक्षा नीति को सुदृढ़ करना एवं आत्मनिर्भर भारत सपने को पूरा करना यह हमारा संगठन का संकल्प है आज साक्ष्य के रूप में उस पंचायत के मुखिया माननीय नारी शक्ति के रूप में सावित्री हांसदा जी की अध्यक्षता में आज का क्लास सफल रहा साथ ही उस कार्यक्रम में साक्षी के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव डॉ नथुनी सिंह आर एन एच एम के अध्यक्ष ए क पाठक सचिन जेके गांगुली और प्राचार्य डॉक्टर देवजीत नायक सहायक के रूप में परीक्षित हसदा एवं उमेश कुमार धनंजय कुमार मुख्य रूप से आज का क्लास का साक्ष्य बना इसके लिए संगठन के सभी मित्रों से आग्रह है की खुशखबरी के hi साथ हम लोग प्रधानमंत्री कार्यालय में यह संगठन रजिस्टर्ड हो गई है इसीलिए इस ऐतिहासिक कदम में आपकी सहभागिता एवं आपकी सलाह सराहनीय होगी आपका iPTA परिवार इसे नई पहचान दिलाने में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी कमलेश गिरी जी का अहम योगदान रहा है जय I PTA