मेला रोकने गए पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़कर पीटा सरायकेला
सरायकेला जिला के नीमडीह में भोगता पूजा मेला बंद कराने पहुंचे बीडीओ और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की ग्रामीणों ने की जम कर पिटाई करते हुए गांव से खदेड़ दिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका स्थानीय तौर पर इलाज कराया गया। इधर इस घटना का वीडियों खूब वायरल हो रहा है। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 3 दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस की पिटाई का वीडियो पूरे क्षेत्र में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो मं दिख रहा है कि गांव के युवक व अन्य लोग पुलिस को खदेड़ रहे हैं, पथराव कर रहे हैं। इस बीच एक अकेला पुलिसकर्मी एक युवक के हत्थे चढ़ जाता है, जिसकी वे लोग काफी पिटायी कर देते हैं।
दरअसल सरायकेला के नीमडीह थाना क्षेत्र के बामनी गांव में भोक्ता मेला का आयोजन किया गया था। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इस तरह के आयोजन पर रोक है। इसके बावजूद गांव में मेला का आयोजन किया गया था और इसमें काफी ज्यादा भीड़ लगी हुई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची औऱ मेला को बंद करने को कहा। इसके बाद ग्रामीण और पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया।
इसी बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की दौड़ा दौड़ा कर पिटाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। ग्रामीणों के द्वारा किए गए मारपीट की घटना में नीमडीह थाना प्रभारी और एक जवान घायल हो गया, जिनका इलाज़ नीमडीह स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच कर मारपीट की घटना में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
मामले में जिला के एसपी का कहना है कि घटनाके संबंध में 35 से 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।