दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी
1 min readघाटशिला : पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला एवं पोटका में भीषण सडक हादसा हुआ। इसे करीब से जिसने भी देखा कांप उठा। एक दुर्घटना में ट्रक के परखच्चे उड गए तो दूसरी में स्कूटी का कचूमर निकल गया। स्कूटी को धक्का मारने वाला ट्रक सडक से उतरकर पलट गया। घाटशिला के एनएच 18 स्थित कीताडीह- फुलपाल ओवरब्रिज पर शुक्रवार की अहले सुबह एक ट्रक ने पीछे से चलते कन्टेनर में धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल चालक छोटू कुमार ट्रक की स्टेयरिंग में ही फंसा रहा। चालक के पांव बुरी तरह से टूट गए। चालक के शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लगी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने 108 एम्बुलेंस व पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर एम्बुलेंस व घाटशिला थाना की पुलिस पहुंची। स्थानीय सामजसेवी बहादुर सोरेन व ग्रामीणों ने घायल चालक को अस्पताल भेजवाने में मदद की। पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली। बताया गया कि ट्रक चालक वाहन लेकर कंटेनर के पीछे चल रहा था। इसी क्रम में ट्रक चालक ने तेज गति से कंटेनर को धक्का मार दिया जिससे यह दुर्घटना घटी। दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक आगे दिशा की आेर बढता चला गया।