आदिवासी छात्र संघ और बिरसा सेना ने मुख्यमंत्री का जलाया पुतला, साहेबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के मौत की सीबीआई जांच का किया मांग
राँची: आज हरमू चौक पर आदिवासी छात्र संघ और बिरसा सेना के तत्वाधान में हेमंत सोरेन का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उनका कहना है जबतक साहेबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संध्यास्पद मौत की सीबीआई जांच नहीं हो जाती , तबतक आंदोलन जारी रहेगा ।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुप्पी के कारण आदिवासी समाज में आक्रोश है, राज्य सरकार अविलंब सीबीआई जांच की अनुशंसा करे, नही तो उग्र रूप से आंदोलन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में बिरसा सेना हरमू सरना समिति और आदिवासी छात्र संघ के सदस्य शामिल थे। हालांकि इस दौरान पुलिस ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाने से प्रदर्शन कर रहे लोगों को मना किया, लेकिन वे नहीं माने और मुख्यमंत्री का पुतला प्रशासन के सामने जलाया और जमकर सरकार के विरोध में नारे लगाए, साथ ही रूपा तिर्की के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे।