पेंटिंग के माध्यम से युवा सीख रहे, जीवन है कितना बहुमूल्य ।
1 min read
मुखायलाय की दीवारों पर जागरूक करता पेंटिंग युवाओ को सीखा रही जीवन है कितना है बहुमूल्य ।
झारखंड में चलाए जा रहे गुटखा ,पान,सिगरेट पर प्रतिबंध के कार्यक्रम में आज जमशेदपुर के जिला मुख्यालय की दीवारों पर नो-स्मोकिंग के पेंटिंग लोगो को अपनी ओर कर रही आकर्षित ।

जमशेदपुर आक्षेस की योर से बनााई जा रही है यह पेंटिंग सिगरेट पीने वालों को जीवन और मौत का फर्क समझा रही है अपने दोनों हाथों में तराजू के जरिये यह पेंटिंग युवाओ को सिगरेट से दूर रह जीवन को सुंदर बनाने की योर प्रेरित करती है ।

इस पेंटिंग के बारे में सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने बताया सरकार की गाईडलाईन के अनुसार प्रतिबंधित पदार्थ सिगरेट से युवा पीढ़ी को दूर रखने के लिए यह जागरूकता अभियान के तहत बनाया जा रहा ।