झारखंड में अगले 7 दिनों तक मौसम होगा खुशनुमा
राँची समेत अधिकांश जिलों में बारिश और थंडर स्टॉर्म की चेतावनी
राँची : झारखंड में 1 मई से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। जिसका असर 2 मई से राज्य के अधिकांश जिलों में देखने को मिलेगा। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 1 मई से 5 मई तक राज्य वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है और मौसम खुशनुमा हो सकता है। अभी राजस्थान और बिहार में साइक्लोनिकल डिप्रैशन बन रहा है जिसका का असर झारखंड में देखने को मिल सकता है जिसमें 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। यह सिलसिला 5 मई तक जारी रहने की संभावना है