July 23, 2025

NEWS TEL

NEWS

अल्टीमेट ग्लोरी अवॉर्ड 2025 का आयोजन 10 अगस्त को, जया प्रदा होंगी मुख्य अतिथि।

1 min read

न्यूज टेल डेस्क: ज़ूलूटो फाउंडेशन द्वारा आयोजित अल्टीमेट ग्लोरी अवॉर्ड 2025 का भव्य आयोजन 10 अगस्त को कुसुम कामानी ऑडिटोरियम, जमशेदपुर में होगा। यह राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह उन प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को समर्पित है जिन्होंने व्यवसाय, स्वास्थ्य, शिक्षा, फैशन, स्टार्टअप, सामाजिक सेवा, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल मीडिया, कला, संगीत और नवाचार जैसे विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है।

समाजसेवा और सिनेमा जगत की चर्चित हस्ती जया प्रदा होंगी मुख्य अतिथि
इस अवसर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी पद्मश्री जया प्रदा, जो भारतीय सिनेमा और समाजसेवा में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं। उनके साथ ही देश के लोकप्रिय मोटिवेशनल रैपर और डिजिटल क्रिएटर एबी वायरल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहेंगे, जो युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं।

प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने की पहल: ज़ूलूटो फाउंडेशन
फाउंडेशन के संस्थापक रोशन कुमार गुप्ता और सह-संस्थापक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि यह अवॉर्ड सिर्फ एक समारोह नहीं बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान, प्रेरणा और सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से चुने गए प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ-साथ अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक सुनहरा अवसर भी प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.