विधायक सरयू राय का उद्घाटन वाला शिलापट असामाजिक तत्व ने किया खंडित ।
1 min readझारखंड में विधान सभा चुनाव बीते एक वर्ष बाद भी जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में राजनीतिक रंजिस रुकने का नाम नही ले रहा । निर्दलीय विधायक सरयू राय द्वारा उदघाटित शिलापट को अज्ञात असामाजिक तत्व ने किया खण्डित । भारतीय जन मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा इस तरह का कार्य का राजनीति पृष्ठ भूमि में कोई स्थान नही प्रशासन जल्द करे गिरफ्तार ।

जहा भारतीय जन मोर्चा जो विधायक सरयू राय की पार्टी है उसके जिला अध्यक्ष सुबोध जी ने बताया स्थानीय कुछ दबंगों द्वारा इस शिलापट को तोड़ा गया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वे लोग इसकी शिकायत थाना में करेंगे वही घटना स्थल पर थोड़ी देर बाद कार्यकर्ता एकजुट होकर कड़ा विरोध प्रगट किया । सूचना मिलने पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार और डीएसपी पवन कुमार ने जायजा लिया और मामला दर्ज कर करवाई करने की बात कही है।

घटना सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालूबासा चौक के पास लगाए गए विकास योजना से संबंधित शिलापट को रविवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ मामला को गर्म कर दिया है। ज्ञात हो कि भालूबासा चौक के पास जेएनएसी द्वारा पेवर्स ब्लॉक बिछाया गया है और पाथवे बनाया गया है। विधायक निधि से क्रियान्वित योजना के अंतर्गत किए गए इस कार्य का उद्घाटन सह शिलान्यास कल ही क्षेत्र के विधायक सरयू राय द्वारा विधिवत रूप से किया गया था। मगर रात में असामाजिक तत्वों ने इसके शिलापट को क्षतिग्रस्त कर दिया सूचना के बाद कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। सुबह-सुबह ही कार्यकर्ता मौके पर जुट गए और आपत्ति जताई।