केंद्र सरकार गरीबी दूर करने के बजाय पूंजीपतियों के हित मे काम कर रही है: रामेश्वर उरांव
राँची : पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस पार्टी लगातार आंदोलनरत हैं। इस निमित्त आज राजधानी रांची में ग्रामीण कांग्रेस के तत्वाधान में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजभवन के समक्ष केंद्र सरकार की नीतियों और मूल्यों में वृद्धि का जोरदार विरोध करते हुए धरना दिया।

प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों और पेट्रोल, डीजल के दामो में हो रही बेतहाशा वृद्धि से अन्य सामानों में हो रही लगातार मूल्य वृद्धि पर विरोध जताते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। धरना प्रदर्शन द्वारा केंद्र सरकार से तत्काल मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की। कहा कि केंद्र सरकार गरीबी दूर करने के बजाय पूंजीपतियों के हित मे काम कर गरीबों को ही मिटाने पर तुली है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी।