स्वास्थ्य मंत्री द्वारा नाई समाज के प्रति जाति सूचक शब्द का प्रयोग किए जाने से गुस्से में नाई समाज, फूंका मंत्री का पुतला
1 min readराँची : अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन प्रदेश कमेटी की ओर से हिनू स्थित कर्पूरी ठाकुर चौक के समीप स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला दहन किया गया। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में कौन-कौन सी चीजें खुली हैं इसके संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाई समाज के प्रति जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया था। इसे लेकर नाई समाज के लोगों में रोष है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्विटर के माध्यम से इसको लेकर खेद प्रकट किया है और माफी भी मांगी है।