टाना भगत का दूध बिक रहा ₹3 प्रति लीटर
लातेहार : लातेहार सदर प्रखंड के कैमा गांव में टाना भगत के द्वारा दूध बेचा जाता है जहां पर लातेहार दूध ₹3 ₹5 ₹9 के ₹16 सहित कइ रेट से दूध खरीदा जा रहा है.एक मशीन है मशीन के माध्यम से दूध खरीद की जाती यह . मशीन बहुत ही खराब है टाना भगत कहना है कि सरकार हम लोगों को चार गाय दी थी जिसे अपना आर्थिक उन्नति कर सकें .पूरा परिवार मिलकर के गाय की सेवा करते हैं . दुध का ऊंची रेट में लेना चाहीय.मगर ₹3 दूध लेना हम लोग के साथ घनघोर अन्याय हैं. आज मार्केट में ₹15 बोतल पानी मिल रही है.उस स्थिति में किसान के साथ यह घनघोर अन्याय हैं.यह दूध शितक केंद्र के एनजीओ हम लोग साथ अन्याय कर रहे हैं.हम लोग चाहते हैं कि हम लोग के साथ अन्याय नहीं हो. दूध ₹40 कम नही बीकना चाहिये. इंद्रदेव टाना भगत रघुबीर टाना भगत. सहित कई टाना भगत है.