एल.बी.एस.एम. कॉलेज में तीन दिवसीय नि:शुल्क डिजिटल अवेयरनेस कार्यशाला का सफल समापन
1 min read
जमशेदपुर: एल.बी.एस.एम. कॉलेज, करंडिह में तीन दिवसीय नि:शुल्क डिजिटल अवेयरनेस कार्यशाला का सफल समापन हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन ई-डिजिटल इंडिया, जमशेदपुर के प्रमुख डिजिटल मीडिया एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया गया, जिसका निर्देशन श्री रामकृष्ण ठाकुर ने किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को आधुनिक डिजिटल टूल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के व्यावहारिक उपयोग की जानकारी देना था। तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण सत्रों में ChatGPT और अन्य AI टूल्स, पावरपॉइंट एप्लिकेशन, ब्लॉग लेखन, साइबर सुरक्षा, सोशल मीडिया एथिक्स, फेक न्यूज की पहचान तथा डिजिटल साक्षरता से जुड़ी कई तकनीकों पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया।

ई-डिजिटल इंडिया की टीम — सचिन, राकेश, नागेंद्र मनोज, स्नेहा, प्रिया, सुली, सुजीत, जे.एम., सोनी और खुशबू ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया। समापन समारोह में दैनिक जागरण के संपादक यू.एन. पाठक, रजिस्ट्रार बी.एन. त्रिपाठी, कंज्यूमर फोरम के सदस्य राजीव और अधिवक्ता श्याम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मार्गदर्शन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.के. झा ने किया, समन्वय डॉ. मौसमी पॉल (IQAC समन्वयक) द्वारा किया गया, जबकि मंच संचालन डॉ. दीपांजय श्रीवास्तव ने किया।

अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह कार्यशाला एल.बी.एस.एम. कॉलेज और ई-डिजिटल इंडिया के संयुक्त प्रयास का उत्कृष्ट उदाहरण बनी, जिसने विद्यार्थियों और शिक्षकों को एआई आधारित डिजिटल युग की आवश्यक तकनीकी क्षमताओं से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया।