कोरोना संक्रमण काल में लोगों की मदद के लिए प्रदेश कांग्रेस खुलेगी कंट्रोल रूम
राँची: प्रदेश कांग्रेस कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रदेश कार्यालय में लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम खोलेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, इस संकट की घड़ी में हमारे नेता सोनिया गांधी ने कहा है कि एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाए, जिससे जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके, क्योंकि इस समय किसी को बेड की आवश्यकता है तो किसी के जांच रिपोर्ट नहीं मिल रही है। ऐसे में प्रदेश कार्यालय में एक कंट्रोल रूम खोला जाएगा और यहां पर डॉक्टरों की टीम होगी, जो लगातार इस कोरोना संकट के दौर में लोगों की मदद करेगी।