वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहें
राँची: राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर लाख जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हों, बावजूद इसके ग्रामीण इलाकों में अभी भी टीके को लेकर जागरूकता का घोर अभाव है। राज्य में वैक्सीनेशन कार्यक्रम इन दिनों युद्धस्तर पर जारी है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में तस्वीरें कुछ अलग ही कहानी बयां करती हैं। राजधानी रांची के कांके प्रखंड में 20 हजार से ज्यादा की आबादी वाले सुकरहुटू पंचायत में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता की बेहद कमी नजर आई, वैक्सीनेशन कार्यक्रम से जुड़ी सेविका ने बताया कि कुछ खास मोहल्लों के लोग अभी भी वैक्सीनेशन से परहेज कर रहे हैं। गांव में 16 मार्च से चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के पाँच चरण पूरे हो चुके हैं। वही इस प्रश्न पर कांके वीडियो ने कहा कि रमजान में खाली पेट होने के कारण वैक्सीनेशन नहीं ले रहे थे, अब लोगों को जागरूक किया जा रहा है और मंदिर मस्जिदों से अलाउंसमेंट भी करवाया जा रहा है। वही वैक्सीनेशन ले चुके दिलशान मोहम्मद मंसूरी ने कहा कि वैक्सीनेशन लेने पर मौत होनी जैसे अफवाहे ग्रामीण क्षेत्रों फैली हुई है।