चाईबासा के मोचिसाई में रविदास समाज द्वारा सीतला मा की पूजा का आयोजन
1 min read
चाईबासा:चाईबासा के मोचिसाई में रविदास समाज के ओर से सीतला मंदिर में सीतला मा की पूजा का आयोजन किया गया। इस पूजा में समाज के साथ-साथ शहर के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह पूजा हर साल रामनवमी पूजा के 6 दिन बाद आयोजित की जाती है।

पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने सुबह से शाम तक उपवास रखकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस पूजा को सफल बनाने में रविदास समाज के पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय भूमिका निभाई। पूजा में समाज के अध्यक्ष लल्लू राम रवि, हजारी राम, लक्ष्मण राम, सुजीत कुमार, पलटू राम, चन्देश्वर राम, डब्लू राम, असवन राम, मिथलेश राम और समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।