चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 10 कुखयात चोरों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया
रांची
चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 10 कुखयात चोरों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी रांची के खेलारी इलाके मैं दर्जनों बड़ी चोरी के कांड को अंजाम दे चुके हैं। ये चोर पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए थे। लेकिन पुलिस के खबरी और तत्परता से पुलिस ने 19 कांडों में वांछित 10 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने चोरी किए हुए एलसीडी ड्रिल मशीन पर मोबाइल सहित कोई सामान भी बरामद किए हैं।