छिनतई के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
जमशेदपुर : कदमा में महिला से छिनतई के मामले में कदमा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चौबीस घंटे में छिनतई के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। कदमा थाना में पुलिस उपाधीक्षक कमल किशोर ने पत्रकारों से बता करते हुए कहा कि 11 मार्च को एक स्कूटी पर सवार 2 युवकों विपुल कर्मकार और रखाल लोहार ने मानगो पोस्ट ऑफिस रोड की रहने वाली सोनी कुमारी से एक पर्स तथा मोबाइल की छिनतई कर ली थी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं उनकी निशानदेही पर
छिनतई की गई मोबाइल, पर्स तथा एक काले रंग की स्कूटी जब्त की गई है। छनतई में शामिल आरोपी विपुल कर्मकार पर पूर्व में भी गाड़ी चोरी के मामले दर्ज हैं।