बिरसानगर में डीप बोरिंग का विरोध
बिरसानगर क्षेत्र में डीप बोरिंग के विरोध में क्षेत्र की महिलाओं ने जिला उपायुक्त से की लिखित शिकायत कहा हमारी महिलाएं दूर दराज से पानी के लिए गर्मी के दिनों में भटकती है और लोग 400 फिट बोरिंग कर क्षेत्र के लोगो के सामने पानी की समस्या को बढ़ा रहे है जिसकी जांच के लिए जिला उपायुक्त से गुहार लगाया ।

एशिया की सबसे बड़ी बस्ती बिरसानगर जहा लगभग जमीन सरकारी है जहा अबैध दखल के साथ रयती भी है जहा मूलभूत सुविधा के लिए आय दिन जदो जहद करनी पड़ती है जिसमे आज एक बड़ी समस्या पानी की चिंता को देखते हुए बिरसानगर 3 नम्बर जॉन में हो रहे डीप बोरिंग के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए जिला उपायुक्त के समक्ष पहुँचा जहा जिला उपायुक्त से गुहार लगाया कहा क्षेत्र में पानी की स्थिति बहुत खराब है और 400 फिट डीप बोरिंग गलत है वह भी बिना आदेश के जहा बड़े बड़े अबैध बिल्डिंग का भी जांच के लिए आवाज बुलंद किया गया ।