झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में जल्द शुरू हो सकता है ओपीडी सेवा, तैयारियां शुरू
1 min readराँची : झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है शहर के दर्जनभर प्रमुख अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 100 से भी कम हो गयी हैं, जो कि राहत देने वाली खबर है। शहर के कई निजी अस्पतालों में ओपीडी खोल दिया गया है। झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 100 से कम मरीज इलाजरत है, ऐसे में रिम्स में बंद ओपीडी सेवा शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है।झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। संक्रमित मरीज से ज्यादा स्वस्थ होने वालो कि संख्या में वृद्धि हो रही हैं। ऐसे में रिम्स प्रबंधन ओपीडी सेवा शुरू करने जा रही है। रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ डी.के सिन्हा ने कहा कि अगले हफ्ते से रिम्स की ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी। ओपीडी सेवा खोलने से पहले सभी जगह का सैनिटाइजेशन जरूरी है। ओपीडी शुरू करने से पहले सभी प्रक्रियाओं को पूरी की जाएगी। झारखंड सरकार के तरफ से जो लॉकडाउन लगाया गया है उसमें भी ढील मिलेगी ताकि बाहर से आने वाले मरीजो को राहत मिले। वहीं मरीजों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द ओपीडी सेवा शुरू करें ताकि हम मरीजों को और राहत मिले और जो ई-ओपीडी सेवा है उससे गरीब मरीजों को काफी समस्या होता है उन्हें कुछ समझ में नहीं आ पाता है , ना कुछ पता चलता हैं।